26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान को जन आंदोलन में बदलें : डीसी

Bokaro News : राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के समापन पर बोकारो में 26 जून को आयाेजित किये जायेंगे कार्यक्रम.

बोकारो, निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे राज्यव्यापी जागरूकता अभियान का समापन कार्यक्रम बोकारो जिले में 26 जून को आयोजित किया जाएगा. इसके सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में मंगलवार को गोपनीय शाखा में बैठक हुई. उपायुक्त ने 10 से 26 जून तक चल रहे हैं कार्यक्रमों के समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए निर्देशित किया. ताकि, पूरे अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके.

डीसी ने कहा कि अमृत पार्क फेज 05 से लेकर सुभाष चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा. इसमें शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी विशेष कर 11-12वीं के बच्चे एवं कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा. यह आंदोलन निषेध मादक पदार्थों के विरुद्ध एक वृहद जागरूकता अभियान के संदर्भ में चलाया जा रहा है. उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध इसे जन आंदोलन में जोड़ने में अपनी महती भूमिका निभाए.

दी गयी जिम्मेदारी

उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. कार्यक्रम जिला स्तर के साथ-साथ अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी आयोजित की जाएगी. ताकि, संपूर्ण जिला में एक व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा सके. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे भी भाग लेंगे, साथ ही जेएसएलपीएस की महिला समूह भी शिरकत करेंगी.

पंचायत से लेकर जिला स्तर तक होगा आयोजन

जिला स्तर पर जहां यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे, वहीं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड स्तर पर प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवालय में आयोजित होगा. डीसी ने जनप्रतिनिधियों से भी इसमें सहयोग की अपील की, ताकि जागरूकता जन-जन तक, घर-घर तक पहुंच सके. युवा पीढ़ी निषिद्ध मादक पदार्थों के चंगुल में फंसने से बच सकें.

ये थे मौजूद

मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel