तलगड़िया, चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत के नये सचिवालय भवन का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक उमाकांत रजक, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ रविकुमार आंनद ने किया. विधायक श्री रजक ने कहा कि हर प्रखंड के सभी पंचायत में सचिवालय होना जरूरी है. देवग्राम में भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को अब 40 किलोमीटर दूर चंदनकियारी प्रखंड नहीं जाना होगा. पंचायत के विकास से लेकर लोगों की हर समस्याओं का समाधान पंचायत सचिवालय में ही होगी. संबंधित राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य लोग सचिवालय में बैठेंगे. आय ,आवासीय, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र यहीं पर बनेगी. जमीन का लगान रसीद आदि मिलेगा.
भ्रष्टाचार नहीं किया जायेगा बर्दाश्त
उन्होंने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार 80 प्रतिशत खत्म की ओर है. पंचायत में यदि कोई अधिकारी व संबंधित कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार किया जायेगा. लोग इसकी जानकारी देंगे, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रखंड में मंगलवार व शुक्रवार को कर्मचारी बैठते हैं. सप्ताह में चार दिन पंचायत सचिवालय मे बैठेंगे व जनता का किसी भी प्रकार की जरूरत व समस्याओं का उसका निदान करेंगे.
जनता को ना हो कोई परेशानी
बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने कहा कि जनता की समस्याएं को समाधान के लिए ही सचिवालय बना है. जनता की ओर किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं होनी चाहिए. बीडीओ व सीओ ने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान नियमानुसार निश्चित रूप से होगा.
ये थे मौजूद
मौके पर पंचायत के मुखिया मदन मोहन रजवार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सृष्टि धर रजवार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जलेश्वर दास, उप मुखिया धीरेन महतो, पंसस मधुसुदन रजवार, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, झामुमो दयामय चटर्जी, परमेश्वरदास वैष्णव, महेश्वर रजवार, जगबंधु जोशी, बुलेट जोशी, घोषाल, सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार, राकेश मुखर्जी, वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है