बोकारो, मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की नयी प्रबंध समिति-कार्यकारिणी समिति का गठन सोमवार को परिषद की एजुकेशनल सोसाइटी के नये सदस्यों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से किया गया. अविनाश कुमार झा संरक्षक, राजेंद्र कुमार अध्यक्ष, बटोही कुमर व विजय कुमार झा उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार झा सचिव और सुनील मोहन ठाकुर व मनोज कुमार झा संयुक्त सचिव बनाये गये हैं. शिक्षा सदस्य के रूप में डॉ यूसी झा और वित्त सदस्य के रूप में प्रदीप झा को शामिल किया गया है. निर्माण कार्यों के लिए बहुरन झा और अविनाश कुमार झा अवि को निर्माण सदस्य नियुक्त किया गया है. पदेन सदस्यों में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष, महासचिव और प्रिंसिपल, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल शामिल हैं.
तीन साल का होगा समिति का कार्यकाल
पीके झा चंदन को मुख्य सलाहकार नामित किया गया है, जबकि केसी झा, राजेश कुमार, मीनम मिश्रा, रवीन्द्र झा, समरेन्द्र झा व श्रवण कुमार झा विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में अरुण पाठक, शंभू झा, बिबेका नंद झा, सुदीप ठाकुर, प्रदीप झा व मिहिर कुमार झा राजू शामिल हैं. नयी समिति का कार्यकाल 15 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2028 तक तीन साल के लिए वैध होगा. बैठक में उक्त पदाधारियों के अलावा मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, महासचिव नीरज चौधरी चंद्रकांत मिश्र, विश्वनाथ झा, सुभद्र चौधरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है