कसमार, कसमार के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रखंड के चंडीपुर निवासी लालू महतो को बरईखुर्द स्थित अतिक्रमित भूमि पर निर्मित संरचना को हटाने का निर्देश दिया है. लालू महतो को भेजे नोटिस में अंचलाधिकारी ने बताया है कि रैयत द्वारा संरचना को स्वयं नहीं हटाये जाने की स्थिति में अतिक्रमित भूमि को बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.
भेजा गया अंतिम नोटिस
सीओ ने बताया है कि राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ है कि बरईखुर्द अनतर्गत खाता नं 24, प्लॉट सं 479, कुल रकवा 0.06 एकड़ भूमि सर्वे खतियान के अनुसार गैरमजरुआ आम खाते की है और किस्म रास्ता दर्ज है. श्री महतो को बताया गया है कि उक्त भूमि पर उन्होंने अतिक्रमण कर संरचना तैयार किया है और बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. इसलिए यह अंतिम नोटिस भेजा गया है. सीओ ने बताया कि सरकारी अमीन द्वारा नापी में भी यह स्पष्ट हुआ है कि श्री महतो ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किया है. उसे हटाने की बजाय अंचल के लिपिक प्रदीप लहरी पर आवेदन का रिसीविंग देने के एवज में घूस लेने का झूठा आरोप लगाया गया है, ताकि अतिक्रमण के मामले दिग्भर्मित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

