22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: डॉ राजेंद्र प्रसाद के बताये मार्ग पर चलने का लें संकल्प : तिवारी

BOKARO NEWS: बोकारो जिले में जगह-जगह मनायी गयी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, अतिथियों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन किया अर्पित

बोकारो, जिले में जगह-जगह सोमवार को प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. डॉ राजेंद्र प्रसाद विचार मंच ने एडीएम बिल्डिंग के समीप जयंती मनायी. अध्यक्षता महासचिव भैया प्रीतम ने की. मुख्य अतिथि बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रभारी निदेशक श्री तिवारी ने कहा कि बिहार के जीरादेई ग्राम से निकलकर देश के प्रथम राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर उन्होंने ना सिर्फ अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया बल्कि अपनी सादगी व ईमानदारी का आदर्श भी देशवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया. जिस पर चलने का संकल्प आज हम सभी को लेना है. वहीं पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने रांची जाने के क्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. क्रांतिकारी मजदूर संघ के सचिव संग्राम सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा लेने की बात कही.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

इडी इंचार्ज एचआर राजन प्रसाद इडी प्रोजेक्ट अनीश सेनगुप्त, इडी एमएम चितरंजन मिश्रा, इडी फाइनेंस सुरेश रंगनी, इडी मनव संसाधन राजश्री बनर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विभूतिभूषण करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाए कुंदन कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद विचार मंच के मुख्य संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, सचिव ज्ञान रंजन सिन्हा, कोषाध्यक्ष रमन श्रीवास्तव, राष्ट्रभक्त समाज के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, विश्वराज आनंद, विनोद सिंन्हा, चित्रगुप्त माहापरिवार के कार्यकारी अध्यक्ष रतनलाल, संयुक्त महासचिव लालेश सिन्हा, हेमंत नारायण लाल, संतोष सिन्हा श्रीवास्तव, आगम प्रसाद, समाजसेवी इंदु भूषण मिश्रा, हिमांशु वर्मा आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में मनी जयंती

बोकारो, सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में पुस्तकालय के कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने जयंती मनायी. वक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद के विचारधारा को देश के सभी लोगों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. मौके पर एमके अभिमन्यु, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीके पाठक, चिरंजीव ठाकुर, रिया सिंह, किरण कुमारी, श्रेया प्रसाद, संदीप कुमार, सागर कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा कुमार, रीतिक साव, प्रभात शर्मा, शिवम सिंह, पवन कुमार, शुभाशीष राय, शैलेंद्र कुमार, शंभू कुमार, आंचल कुमारी, अनन्या कुमारी, दीपक आदि मौजूद थे.

डॉ राजेंद्र नगर विकास समिति ने किया नमन

बोकारो, डॉ राजेंद्र नगर विकास समिति की ओर से बालीडीह क्षेत्र के राजेंद्र नगर में जयंती मनायी गयी. सभी लोगों ने डॉ राजेंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर समिति के संस्थापक रामलाल साहू, अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, सचिव दीनानाथ पांडे, कोषाध्यक्ष राम साह, बिपिन कुमार सिंह, अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार रजक, सुरेंद्र सिंह, राम सागर राम, शोभानाथ पांडे, अशोक कुमार, एसडी प्रसाद, शिवाजी तिवारी, मनोज केशरी, संतोष कुमार मिश्रा, नरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel