बोकारो, बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से बुधवार को बोकारो शहर के सेक्टर पांच हटिया में बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम के तहत जागरूकता अभियान चला. अभियान में उनको रोज बड्स वितरित किया गया, जो खरीदारी के लिए घर से झोला लेकर आये थे. सेक्टर पांच हटिया में सामान खरीदने के लिए, जो लोग बैग नहीं लाये थे, उन्हें निःशुल्क जूट बैग प्रदान किया गया.
सब्जी विक्रेताओं को ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं देने को लेकर किया जागरूक
सब्जी विक्रेताओं को भी किसी भी ग्राहक को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं देने के लिए जागरूक किया गया.सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर रोक के संबंध में जागरूक किया गया. अभियान में मुख्य महाप्रबंधक डीके सक्सेना, महाप्रबंधक प्रीति झा, उप महाप्रबंधक उमेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन व नियंत्रण बोर्ड से सौगात महतो के साथ मनीष राज, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है