26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रक्तदान के साथ रोटरी क्लब बोकारो ने की नये सत्र की शुरुआत

Bokaro News : बोकारो जनरल अस्पताल में रोटरी क्लब के सदस्यों ने 10 यूनिट किया रक्तदान, जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 50 फलदार पौधे लगाये गये.

बोकारो, रोटरी क्लब बोकारो ने नये सत्र 2025-26 की शुरुआत मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर किया. सदस्यों और उनके परिवारों ने कुल 10 यूनिट रक्तदान किया. सचिव घनश्याम दास ने कहा कि रक्तदान किसी की जान बचाने में सहायक होता है. इसके बाद जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 50 फलदार पौधे लगाये गये.

25 चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित

कॉलेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे का स्वागत किया. इसके अलावा क्लब ने डॉक्टर्स डे पर 25 चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. मौके पर डॉ राजदीप, हरदीप सिंह, प्रदीप रे, अशोक तनेजा, अशोक जैन, पीए जकारिया, विवेक कक्कड़, अशोक केडिया, देवाशीष साहना, डॉ गौरव विशाल, मनोज अग्रवाल, हरपाल सिंह, इंदरप्रीत सिंह, अनीश कुमार, संध्या राज, जसविंदर कौर, नीलम दास, सुनीता जैन, ललिता अग्रवाल, बिन्नी कक्कड़, सोनम आदि मौजूद थे.

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान : डॉ मैथिली

रोटरी क्लब चास की ओर से सदर अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है. अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि रक्तदाता ईश्वर के समान होते हैं. कार्यक्रम संयोजक डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित करना है. सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि रक्तदान का क्रम लगातार जारी रहेगा. मौके पर पूजा बैद, बिनोद चोपड़ा, नरेंद्र सिंह, संजय बैद, आनंद अग्रवाल, मंजीत सिंह, चनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे.

मिडटाउन कपल्स ने किया 24 यूनिट रक्तदान

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से बोकारो मॉल के समीप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. थैलेसीमिया बच्चों के लिए सदर अस्पताल व बोकारो मॉल के सहयोग से 24 यूनिट रक्तदान किया गया. कपल्स की ओर से स्कूली छात्राओं किमी कुमारी, पीहू कुमारी, सुमन सुनडी, अमृता कुमारी, सुमन कुमारी को साइकिल दिया गया. साथ ही एक परिवार को व्यवसाय करने के लिए एक ठेला दिया गया. सीए अनूप अग्रवाल, सीए अजित तिवारी, डॉ शुभ्रा गौतम, डॉ शुशांत शर्मा, डॉ प्रियंका लाम्बा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर अध्यक्ष मिनी स्टीफन कपूर, सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमा त्रेहान, उमेश जैन, साजन कपूर, शिव अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel