24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने जरूरतमंद दुकानदारों को दिया बड़ा छाता

Bokaro News : फुटपाथ दुकानदारों को गर्मी व बरसात से बचाने की पहल, लाभार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना की और रोटरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

बोकारो, गर्मी व बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे मेहनत कर रहे फुटपाथ व छोटे दुकानदारों को राहत देने के उद्देश्य से बुधवार को रोटरी क्लब चास ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें जरूरतमंद दुकानदारों को मुफ्त बड़े छाते वितरित किये गये. जिन लोगों को छाता मिला, वे खुश दिखे.

रोजी-रोटी के लिए खुले में धूप और बारिश का सामना नहीं करना पड़ेगा : डिंपल कौर

रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने बताया कि यह पहल ऐसे दुकानदारों के लिए है जो रोजी-रोटी के लिए खुले में धूप और बारिश का सामना करते हैं. एक छाता, एक साया बनकर इनके जीवन को थोड़ा सहज बनाया जा सकता है.

छोटे दुकानदारों का भी रचनात्मक योगदान, सामाजिक दायित्व का निर्वहन : श्वेता रस्तोगी

सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि इन छोटे दुकानदारों का भी समाज में रचनात्मक योगदान है. रोटरी ने इनकी परेशानी समझते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है. इससे इनको सहूलियत होगी.

जरूरतमंदों के बीच उनकी जरूरत की सामानों का होता है वितरण : पूजा बैद

पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि रोटरी चास हमेशा से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता आ रहा है. जरूरतमंदों के बीच उनकी जरूरत की सामानों का वितरण होता है. हरबंस सिंह ने कहा कि रोटरी ने समाज में सकारात्मकता का संदेश दिया है. मौके पर संजय बैद, बिनोद चोपड़ा, शैल रस्तोगी, मंजीत सिंह, गौरव रस्तोगी, अमन मल्लिक आदि उपस्थित थे. लाभार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना की और रोटरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel