25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रोटरी देती है एकता व शांति का संदेश : संजय खेमका

Bokaro News : रोटरी क्लब चास ने मनाया 24वां पदस्थापना दिवस, मुख्य अतिथि ने नये पदाधिकारियों को दिलायी शपथ.

बोकारो, रोटरी क्लब चास ने अपना 24वां स्थापना समारोह चास के हॉल ऑफ नॉट के सभागार में शुक्रवार की देर शाम आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. धनबाद से आये मुख्य अतिथि रोटरी जिला 3250 के पूर्व जिला पाल संजय खेमका ने नये पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. श्री खेमका ने कहा कि रोटरी हमें सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से रोटेरियन समाज में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दे रहे हैं. विशिष्ट अतिथि व पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा धनबाद ने कहा कि स्वयं से ऊपर सेवा रोटरी के मुख्य ध्येय है. निवर्तमान अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी का उद्देश्य निष्पक्ष भाव से सेवा करना है. चास रोटरी क्लब इसके लिए सदैव तत्पर रहा.

सेवा कार्यों से रोटरी चास बनायेगी विशिष्ट पहचान : डिंपल कौर

नव निर्वाचित अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि नये सत्र में हमारी टीम पूरी ऊर्जा के साथ सेवा कार्यों से रोटरी चास की एक विशिष्ट पहचान बनाने में सफल होगी. कार्य योजना तैयार कर अभियान के तर्ज पर कार्य करेगी. सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि संस्था को बुलंदियों पर ले जाने के लिए हम शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे.

हर रोटेरियन सेवा कार्यों में लगा है : डॉ सुमन

पूर्व अध्यक्ष डॉ सुमन ने कहा कि हर रोटेरियन मानवता का सैनिक है और मानवता की सेवा कार्यों में लगे हैं. निवर्तमान सचिव मुकेश अग्रवाल ने वर्ष भर में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. इससे पहले ललिता चोपड़ा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया.

लकी ड्राॅ का भी आयोजन

इस अवसर पर लकी ड्राॅ का भी आयोजन हुआ, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष पूजा बैद व कैंडी टबोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ परिंदा सिंह ने किया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी, संजय बैद, डॉ श्रवण कुमार,मंजीत सिंह, कमल तनेजा, कुमार अमरदीप, उषा कुमार, बिनय सिंह, मनोज सिंह, रीतू अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel