जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के टांड़बालीडीह में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया. पांच किमी दूर गरगा डैम से श्रद्धालुओं ने कलश में जलभरा व पुनः यज्ञस्थल तक पहुंचे. आचार्य मधुसुदन पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की.
यज्ञ सामिति के अध्यक्ष संरक्षक ठाकुर रामप्रसाद सिंह ने बताया कि टांड़बालीडीह स्थित शिव मंदिर में तीसरा रुद्र महायज्ञ गांव के सुख शांति व कल्याण के लिए किया जा रहा हैं. सात जुलाई को महायज्ञ का समापन और तीन, छह व सात को भंडारा रखा गया है. दो से पांच जुलाई तक भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में 500 से अधिक पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए.अनुष्ठान से गांव में आती है सुख शांति
मौके पर पहुंचे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि रुद्र महायज्ञ भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं. इसकी कृपा से गांव के लोगों सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक प्रगति प्राप्त कर सके. मौके पर पूर्व झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, पूर्व मुखिया पवन रजवार, यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजदेव राय, उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सचिव विनोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष सदानंद महतो, कृष्णा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह, झामुमो युवा नेता संजय मुर्मू व अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है