बोकारो, बोकारो के शहरी क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार की देर शाम भ्रमण किया. एसपी ने इसे फूट पेट्रोलिंग का नाम दिया. पुलिस अधिकारियों ने सेक्टरों के सभी मुहल्लों का भ्रमण किया. एसपी ने सेक्टर चार सिटी सेंटर व सेक्टर दो स्थित क्षेत्र में गहनता के साथ मार्केट को देखा. जहां-तहां बैठ कर शराब का सेवन कर रहे लोगों को देखते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये. एसपी ने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाने का निर्देश भी दिया.
संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश
संदिग्ध हालत में इधर-उधर भटक रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के साथ पूरी जानकारी लेने को कहा. सेक्टर चार सिटी सेंटर में चल रहे सभी बैंकों की सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश दिये. भ्रमण में शामिल सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने एसपी को बताया कि शराबियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ जहां-तहां वाहन पार्किग पर भी नजर रखी जा रही है. किसी तरह की परेशानी होने पर आमलोगों को तुरंत सूचना देने की अपील की गयी. पुलिस अधिकारियों में यातायात डीएसपी विद्या शंकर, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सार्जेंट मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है