23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सबीना किस्कू की मौत मामले की प्रदेश स्तर से की जायेगी जांच : डॉ प्रदीप बालमुचू

Bokaro News : गोड्डा के पोड़ैयाहाट निवासी प्रभात सोरेन की पत्नी की एक अस्पताल में हुई थी मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप.

बोकारो, गोड्डा के पोड़ैयाहाट निवासी प्रभात सोरेन की पत्नी सबीना किस्कू की मौत की जांच प्रदेश स्तर से की जायेगी. पीड़ित परिवार से मिलने वाला था, पर सभी दाह संस्कार के लिए पोड़ैयाहाट गये हुए हैं. यह बातें शनिवार को बोकारो परिसदन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदिवासी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू ने पत्रकारों से कही.डॉ बालमुचू ने कहा कि एक अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. सात जुलाई को एडमिट किया गया. उसी दिन जूनियर डॉक्टर से रंगीन सीटी स्कैन किये बिना किडनी स्टोन का ऑपरेशन किया गया. दूसरे दिन ही प्रभात को बुलाकर डराया धमकाया गया. उनसे कहा गया कि अंतिम समय में तुमने यहां एडमिट कराया है. इसलिए मरीज की हालत ठीक नहीं है. ऑपरेशन के समय आंत सटा होने के कारण कट गया है.

किसी भी हालत में हॉस्पिटल को छोड़ा नहीं जायेगा

घटना अस्पताल व डॉक्टर के लापरवाही से हुई है. किसी भी हालत में हॉस्पिटल को छोड़ा नहीं जायेगा. अस्पताल का संचालन एक जनप्रतिनिधि कर रहे हैं. इस तरह की घटना किसी भी हाल में उचित नहीं है. पथरी का ऑपरेशन 40 से 50 हजार में हो जाता है. ऐसे में दो लाख वसूल कर एक गरीब आदिवासी से लूटा गया है. हर हाल में आदिवासी परिवार को न्याय दिलाया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा भी किया जायेगा. प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरीय नेता मृत्युंजय शर्मा, मनोज कुमार, कौशल किशोर, देवाशीष मंडल, अजीत चौधरी, महावीर सिंह चौधरी, तुलसी महतो, जलेसर दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel