28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भारत-यूएई व्यापार संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा सेल

Bokaro News : वैश्विक मौजूदगी को मजबूत करने के लिए दुबई में सेल के प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन, सेल का मिडिल ईस्ट में पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय, वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम.

बोकारो, भारत के सबसे बड़े इस्पात उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दुबई में गुरुवार को अपने प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया. सेल का यह मिडिल इस्ट में पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय है, जो कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यहां उल्लेखनीय है कि सेल की वार्षिक कच्चा इस्पात उत्पादन क्षमता 20 मिलियन टन से अधिक है.

कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुबई में किया. भारत के महा वाणिज्यदूत सतीश कुमार सिवन, सेल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश, एनएमडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी, इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव वीके त्रिपाठी, सेल, इस्पात मंत्रालय, एनएमडीसी व मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

उभरते बाजारों में विस्तार के लिए एक अनुकूल आधार

दुबई में स्थापित यह रणनीतिक केंद्र सेल को इस्पात निर्यात को बढ़ावा देने, प्रमुख उद्योग संबंधों को गहरा करने व भारत-यूएई व्यापार संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा. मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में दुबई की भूमिका और इसका निवेशक-अनुकूल वातावरण सेल के लिए उभरते बाजारों में विस्तार के लिए एक अनुकूल आधार प्रदान करता है. इसका लाभ सेल को मिलेगा.

2030 तक 300 मिलियन टन के राष्ट्रीय इस्पात उत्पादन लक्ष्य

सेल का यह कदम भारत सरकार के अपने इस्पात उद्योग की वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने और 2030 तक 300 मिलियन टन के राष्ट्रीय इस्पात उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. यह सेल के एक विश्व-प्रतिस्पर्धी इस्पात निर्माता के रूप में विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अंतरराष्ट्रीय इस्पात क्षेत्र में भारत की बढ़ती हुई साख को दर्शाता है. इससे सेल परिवार में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel