बोकारो, हिंदू धर्म में सावन का महीना विशेष धार्मिक महत्व रखता है. भगवान शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरान शिव भक्त उपवास रखते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और विशेष पूजा-पाठ करते हैं. मान्यता है कि सोमवार का व्रत करने से विवाह संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. जीवन में सुख-शांति आती है. सावन में आने वाले सोमवार भगवान शिव की आराधना के लिए बेहद खास माने जाते हैं. सावन में कुल चार सोमवार पड़ेंगे. पहला 14 जुलाई, दूसरा 21, तीसरा 28 को और चौथा चार अगस्त को होगा. श्रीराम मंदिर सेक्टर वन के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन के महीने में हर दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. शिवलिंग पर जल, दूध, शहद या गंगाजल से अभिषेक करना शुभ होता है. पूरे महीने सात्विक भोजन करें. ब्रह्मचर्य का पालन करें. सोमवार के दिन व्रत रखकर शिव मंत्रों का जाप व आरती करें. इस महीने दूध, दही, घी या सफेद वस्त्र का दान करना भी शुभ माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है