बोकारो, अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया. उद्देश्य आग से बचाव को लेकर जागरूक करना था. झारखंड फायर सर्विस बोकारो प्रभारी भगवान ओझा व उनकी टीम शिवनरायण लोहरा, रधुवेंद्र कुमार सिंह, बबलू यादव ने आग से बचाव के बारे में जानकारी दी. अग्निशमन टीम ने लाइव ड्रिलिंग कर दिखाया. साथ ही आगलगी से बचाव के तरीके भी बताये गये ताकि वे भविष्य में अग्नि संबंधित होने वाली दुर्घटनाओं से अपने और अपने आसपास के लोगों का अग्निशमन यंत्र के सही इस्तेमाल से बचाव कर सकें. इसके साथ ही अलग-अलग अग्निशामक यंत्र के सही तरीके से उपयोग करने की भी जानकारी दी गयी.
ट्रेनिंग में 100 से अधिक छात्र- छात्राओं के साथ स्टाफ ने लिया हिस्सा
विद्यार्थियों ने भी फायर सर्विस के सहयोगियों की ओर से बताये गये निर्देशन में पानी, कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्म और बालू से युक्त अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने का जीवंत प्रयोग भी किया. टीम ने आग से बचाव संबंधित पंपलेट बाटा और दान लिया. ट्रेनिंग में करीब 100 से अधिक छात्र- छात्राओं के साथ स्टाफ ने भी हिस्सा लिया. विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने अग्निशमन टीम को धन्यवाद दिया.
ये थे मौजूद
मौके पर प्राचार्या डॉ सुधा शेखर, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, वरीय शिक्षक अजीत कुमार झा, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, उज्ज्वल प्रताप, आकाश कुमार मंडल, बलराम कुमार के साथ सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मौजूद थे. इधर, शहर में अग्निशमन टीम ने वाहन शोरुम, होटल सहित अन्य जगहों पर भी माकड्रिल कर आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है