कसमार, कसमार स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान बीपीओ रंजीत कुमार ने सभी विद्यालय सचिवों को शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और मध्याह्न भोजन की सघन निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और पोषणयुक्त भोजन मिलना चाहिए. साथ ही, सभी सचिवों को किसी भी प्रकार की सरकारी रिपोर्ट समय पर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बरसात के मौसम को देखते हुए स्कूल परिसरों में जलजमाव और गंदगी ना होने देने तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. स्वच्छ वातावरण के लिए प्रत्येक विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाने का भी सुझाव दिया. गोष्ठी में सभी बीआरपी, सीआरपी, समावेशी शिक्षा से जुड़े बुद्धदेव कुमार, चंचला कुमारी, दीपक पटेल, शैलेश लहरी, रवींद्र हसदा, गौतम कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यालय सचिवों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मौके पर विनोद कुमार, नंदकिशोर नायक, प्रीतम कुमार, केदारनाथ महतो, पंकज जायसवाल, यशोदा देवी, धनंजय महतो, प्रदीप पांडेय, बुद्धदेव कुमार, चंचला कुमारी, दीपक पटेल, शैलेशलहरी, रवींद्र कुमार हांसदा, गौतम कुमार, अर्जुन महतो, भिखारी महतो, प्रकाश महतो, माताशरण मांझी, अमित कुमार, कुणाल किशोर, बरमेश्वर महतो, सीताराम महतो, नंदकुमार नायक, रामजीत वास्के, युधिष्ठिर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है