22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: पानी टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

Bokaro News: सेक्टर चार थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा चौक के समीप हुई घटना, टैंकर छोड़कर मौके से फरार हुआ चालक

बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच पत्थरकट्टा चौक के समीप शुक्रवार को पानी टैंकर (बीआर20जी-0669) व स्कूटी (जेएच09एडी-6202) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें स्कूटी सवार 69 वर्षीय विनोद साह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. टैंकर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने स्कूटी चालक को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विनोद साह को मृत घोषित कर दिया गया.

किसी कार्य से पत्थरकट्टा के रास्ते जा रहे थे विनोद साह

जानकारी के अनुसार विनोद साह किसी कार्य से पत्थरकट्टा के रास्ते जा रहे थे. चौक पर वाहन जांच अभियान चल रहा था. साथ ही पानी टैंकर भी समीप से गुजर रहा था. इसी क्रम में विनोद साह टैंकर की चपेट में आ गये. जब तक कोई कुछ समझ पाता. विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में राहगीर व स्थानीय लोगों के सहयेाग से उनको बीजीएच इलाज के लिए भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने परिजनों से ली जानकारी

सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. शव को परिजनों ने बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है. पानी टैंकर को फिलहाल सेक्टर चार थाना में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि थाना में परिजनों के आने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो गांव के पास शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना दोपहर 12.30 बजे की है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पिछरी गांव निवासी शंकर हेंब्रम (25 वर्ष) बाइक से रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के बूटगोडवा गांव जा रहा था. लेपो मोड़ के पास अपनी बाइक को मोड़ दिया. इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. गिरने से उसके शरीर के विभिन्न स्थानों पर चोट आयी है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पेटरवार पुलिस ने घायल को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel