28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लाल रंग की आइडी में दिखेंगे वरीय अधिकारी, तो नीला रंग होगा पदाधिकारियों का

Bokaro News : समाहरणालय व विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की पहचान व कार्यस्थल पर अनुशासन बनायें रखने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों का बनेगा पहचान पत्र, डीसी ने दिया निर्देश.

बोकारो, समाहरणालय व विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की पहचान व कार्यस्थल पर अनुशासन बनायें रखने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों का पहचान पत्र बनेगा. उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी पहचान पत्र निर्माण को लेकर नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) को जरूरी दिशा-निर्देश दिया है.

कलर कोडिंग के आधार पर तैयार होंगे पहचान पत्र

कार्डों को वर्गीकृत और आसानी से पहचाने जाने योग्य बनाने के लिए कलर कोडिंग प्रणाली लागू की जा रही है. इस प्रणाली के अंतर्गत लाल रंग का आइडी कार्ड सीनियर पदाधिकारियों को प्रदान किया जाएगा. नीला रंग का आइडी कार्ड अन्य पदाधिकारियों व हरा रंग का आइडी कार्ड कर्मचारियों व सामान्य स्टाफ के लिए निर्धारित किया गया है. वर्गीकरण का उद्देश्य कार्यस्थल पर त्वरित पहचान सुनिश्चित करना तथा सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ करना है.

कार्यालय में पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

उपायुक्त ने कहा कि यह कदम जिला प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और कार्य दक्षता को बढ़ावा देगा. साथ ही, कार्यालय में आगंतुकों एवं आंतरिक कर्मचारियों के बीच स्पष्ट पहचान प्रणाली लागू होने से सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel