बोकारो, डीएवी जोन ‘के’ का क्षेत्रीय सहायक अधिकारी (एआरओ) एसके मिश्रा को बनाया गया है. श्री मिश्रा डीएवी सेक्टर चार के प्राचार्य हैं. श्री मिश्रा को 30 वर्ष का शैक्षणिक अनुभव है. इसमें 20 वर्ष से विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य पद पर काबिज रहे हैं. इसको लेकर डीएवी सीएमसी, नयी दिल्ली की ओर से श्री मिश्रा को झारखंड जोन ‘के’ का पदभार सौंपा गया है. इधर, श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ नयी जिम्मेदारी सौंपी है, उसपर निश्चित रूप से शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इससे स्कूल में खुशी की लहर है. शिक्षक व विद्यार्थी हर्षित और गौरवान्वित है.
विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्राचार्या ने दी बधाई
मंगलवार को अनुराधा सिंह-प्राचार्या, डीएवी-06, सुनील कुमार-प्राचार्य, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल-सेक्टर नौ ई, प्रवीण कुमार-प्राचार्य, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल-सेक्टर टू सी, सुनील कुमार-प्राचार्य, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल-सेक्टर 12, मौसमी मल्लिक-टीचर इंचार्ज, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल-सेक्टर आठ बी एक साथ डीएवी सेक्टर-04 पहुंचे. उक्त सभी ने श्री मिश्रा को बधाई दी. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसइ के सिटी को-आर्डिनेटर सूरज शर्मा ने बधाई व और शुभकामनाएं दी. श्री मिश्रा के उत्तरोत्तर सफलता के शिखर पर बढ़ते रहने की मंगलकामना की. जीजीपीएस-चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार सहित अन्य बोकारो-चास के स्कूलों के प्राचार्य ने भी श्री मिश्रा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है