रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान चल रहा है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है. चोरी की अधिकांश बाइक कोयला चोर औने-पौने दाम पर चोरों से खरीद लेते हैं. इसके बाद जो बचती है, चोरों का गैंग बाइक के पार्ट-पार्ट को अलग करके कबाड़ी या चौक-चौराहों पर चलने वाले गैराज वालों को व दूसरे जिले और दूसरे प्रदेश में बेच देते हैं. जब बोकारो पुलिस अभियान चलाकर बाइक चोर को पकड़ती है, तो चोरी के बाइक की रिकवरी के लिए दूसरे जिले व जिले से सटे दूसरे प्रदेश का चक्कर लगाना पड़ता है. हैरत की बात है कि पुलिस के गिरफ्त में आये चोरों का गैंग भी अंतरप्रांतीय निकलता है. स्थानीय युवक घटनास्थल की रेकी कर गैंग को जानकारी देते है.
गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल
एसपी हरविंदर सिंह गठित टीम ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में रविवार को धनबाद के केंदुआडीह ओपी क्षेत्र में छापेमारी की. बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी किये गये सात बाइक को पुलिस टीम ने केंदुआडीह क्षेत्र से बरामद किया. पुलिस गिरफ्त में आये अंतरजिला बाइक चोर गैंग के सदस्य अविनाश कुमार पांडेय उर्फ जट्टा, प्रकाश कुमार घासी उर्फ सबुमा, अंकित कुमार उर्फ चंगु व कुंदन यादव का बाइक चोरी से पुराना नाता है. पुलिस के अनुसार सभी शातिर है. सभी आरोपियों को हरला पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है. सभी अभियुक्तों पर हरला थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है