25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

Bokaro News : कसमार प्रखंड के केदला गांव का निवासी था सूरज मुंडा, बोकारो के हॉस्टल में रहकर करता था पढ़ाई, घर लौटने के दौरान बहादुरपुर में हुआ हादसा.

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के केदला निवासी तुलसी मुंडा के पुत्र सूरज मुंडा उर्फ मोनू मुंडा (18 वर्ष ) की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक हिसीम पंचायत की मुखिया बबीता देवी व समाजसेवी फणींद्र मुंडा का भतीजा था. रामगढ़-बोकारो उच्च पथ पर बहादुरपुर (बकासपुरा) स्थित सोना-सोबरन पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. घटना में बाइक चालक राजेश कुमार मुर्मू को चोट आयी है. उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सूरज बोकारो के आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. वह कक्षा नौ का छात्र था. गुरुवार को अपने अपने गांव के राजेश मुर्मू के साथ बाइक (संख्या – जेएच 09 बीएफ 5441) से बोकारो से लौटने के क्रम में बहादुरपुर (बकासपुरा) स्थित सोना-सोबरन पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए बायीं ओर मुड़ रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहा सीमेंट लदे ट्रक (जेएच 05 डीके 1058), जो एक कंपनी की थी, ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बताया गया कि सूरज की पीठ में लटका बैग ट्रक में फंस गया और उसे अपनी ओर खींच लिया. ट्रक का चक्का सूरज के शरीर पर चढ़कर निकल गया. इससे सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

मुआवजे की मांग को ले की सड़क जाम

घटना की सूचना पाकर जरीडीह पुलिस व मृतक के परिजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को उठाना चाहा, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया तथा कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दी. इसके बाद पुलिस, परिजनों डालमिया कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई, जो विफल हो गयी. वार्ता में मृतक के पिता तुलसी मुंडा, हिसीम मुखिया प्रतिनिधि फणींद्र मुंडा, सिंहपुर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, दिलीप कुमार महतो, मनीष जायसवाल, अमित भगत, जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरेश महतो अमरलाल, भुवनेश्वर महतो, इएफसी लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी, थाना प्रभारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel