बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में शुक्रवार को प्री प्राइमरी सेक्सन के बच्चों ने येलो डे मनाया. बच्चों को रंग के बारे में बताया गया. पीला रंग को सनसाइन, होप, हैप्पीनेस, एनर्जी का प्रतीक बताया गया. स्कूल परिसर को पीले रंग से आकर्षक शैली में गुब्बारे, पतंगों, चुन्नी, खिलौनों, सब्जियों एवं फलों से सजाया गया था. बच्चों ने पीला रंग के कपड़े पहना था. चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि जीवन के विभिन्न रंगों से उनका परिचय करवाने के लिए हमें रंगीन उत्सव मनाने चाहिए. निदेशक कैप्टेन आरसी यादव, उपप्राचार्य विश्वजीत पाल, गुंजा चौधरी, प्रीति गोस्वामी, रागिनी व अन्य मौजूद थे.
डीएवी 06 : मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों व रोकथाम को ले किया जागरूक
डीएवी छह में शुक्रवार को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. क्लास आठ व नौ के बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन वैश्विक चुनौती है, जो किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है. युवा, किशोर व कम उम्र के युवाओं में मादक पदार्थ के तस्करों के गिरफ्त में आने की संभावना अधिक रहती है. बच्चों ने मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया.डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता
डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, रानीपोखर में शुक्रवार को कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. क्लास छह से 10 तक के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए. बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी भाषा में कविता वाचन किया. निवेदिता कुमारी व विश्वजीत शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभायी. प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के जरिये बच्चों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया. नौवीं कक्षा के लकी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि, जॉवय हाउस ने प्रथम स्थान, पीस हाउस दूसरा स्थान व होप हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है