कसमार, गोस्वामी समाज झारखंड (रजिस्टर्ड) की बोकारो जिला समिति की ओर से बालीडीह स्थित हरि मंदिर गोस्वामी टोला में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों को गोस्वामी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. अतिथियों ने जिले के लगभग 80 बच्चों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मुख्य अतिथि समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाया है. कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देने से उनमें और भी बेहतर करने की इच्छा जगेगी.दूसरे बच्चे भी होंगे प्रेरित
जिला सचिव सरयू प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दूसरे बच्चे भी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे. समारोह को उपाध्यक्ष अशोक पारस, सह सचिव हरेक नाथ गोस्वामी, नरसिंह गोस्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव गोस्वामी, रंजीत गिरि, मुकेश गोस्वामी, सीताराम गोस्वामी, हरिचरण गोस्वामी, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, कालीचरण गोस्वामी, अबोध गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, महिला समिति की आशा गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी आदि ने संबोधित किया. संचालन अशोक पारस व धन्यवाद ज्ञापन बालीडीह अध्यक्ष रणजीत गोस्वामी ने किया.इन बच्चों को मिला सम्मान
एंजेल निकिता (टांड़ बालीडीह), आयुषी कुमारी (बालीडीह), मिलन गोस्वामी (बालीडीह), संजना गोस्वामी (बालीडीह), मृदुल अमन (सेक्टर 12), राजकुमार गोस्वामी (पंचौरा), देवाशीष गोस्वामी (पंचौरा), भारती कुमारी(पंचौरा), साक्षी कुमारी (पंचौरा), शुभ गोस्वामी (बालीडीह), अनिकेत गोस्वामी (बालीडीह), चितरंजन गोस्वामी (बालीडीह), रेखा कुमारी(पंचौरा), मोहित गोस्वामी (पुंडरु), स्वाति रानी गोस्वामी (पुंडरु), कुमारी इशिका गोस्वामी (पुंडरु), गोपी पंचौरा), कुमारी रानी गोस्वामी (पुंडरु), प्रिंस कुमार गोस्वामी (पुंडरु), शिवम् कुमार (पुंडरु), मिठू गोस्वामी (पुंडरु).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है