चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत महाल पूर्वी पंचायत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की छत पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे कुछ संदिग्ध लोगों को घूमते हुए गांव की पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद सभी भाग गये.
अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने व लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश
बुधवार की सुबह पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार बैंक पहुंचे. बैंक के मुख्य द्वार पर लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की.बैंक प्रबंधक से जानकारी लेने के बाद आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रबंधक को बैंक की चारों तरफ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने व लाइट का व्यवस्था करने की निर्देश दिया. अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर को सुरक्षा को लेकर आवश्यकता कार्रवाई करने को कहा. पुलिस बल व ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना करते हुए सजग रहने की सलाह दी.
ग्रामीणों ने प्रशासन से की गश्ती बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों के अनुसार बैंक में चोरी करने की नियत से कुछ लोग छत पर घूम रहे थे. पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने टॉर्च से बैंक के छत पर कुछ लोगों को चहलकदमी करते हुए देख शोर मचाना शुरू किया. बैंक में चोरी की आशंका को देख इसकी सूचना अमलाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस के अनुसार बैंक के सभी दरवाजे के अलावा अगल-बगल जांच में सभी सुरक्षित पाए गए. पुलिस व ग्रामीण सुबह तक बैंक के आस-पास गश्ती करती रही. सूचना पर स्थानीय मुखिया शीतल कुमार सिंह पंचायत समिति नितेश शेखर व दर्जनों ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की. बता दें कि चंदनकियारी क्षेत्र में बढ़ती चोरी को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों को सजग रहते हुए अपने स्तर से पहरेदारी करने की सलाह दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है