26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अवैध खनन-परिवहन पर करें प्रभावी कार्रवाई : उपायुक्त

Bokaro News : जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक में दिये गये कई दिशा-निर्देश, अवैध खनन-परिवहन में शामिल ट्रैक्टर व वाहनों पर दर्ज करें प्राथमिकी, वसूले जुर्माना.

बोकारो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की. उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन-परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों में प्रशासन का खौफ होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने अवैध बालू व पत्थर खनन पर अंकुश लगाने को लेकर सभी संबंधित विभागों-पदाधिकारियों को समन्वय के साथ अभियान चलाकर सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली. जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी. पिछली बैठक से अब तक जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गयी कार्रवाई से अवगत कराया. डीएमओ ने बताया कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के 31 वाहनों को जब्त, 12 के विरुद्ध प्राथमिकी व 2.76 लाख रुपया जुर्माना वसूली की गयी है.

कार्रवाई हो दिखने लायक, जनता को मिले भरोसा

उपायुक्त ने कहा कि केवल कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं, वह कार्रवाई दिखाई देनी चाहिए. ताकि, आम जनता को यह विश्वास हो कि प्रशासन अवैध गतिविधियों के प्रति संवेदनशील और सक्रिय है. उन्होंने ऐसे कार्यों में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर-वाहनों के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया. कहा कि अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करें, अंचलाधिकारी थाना प्रभारी क्षेत्रों में नियमित गश्ती करें. यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं कोई अवैध खनन-परिवहन नहीं हो. संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को मानीटरिंग करने का निर्देश दिया.

किसी भी संरचना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

उपायुक्त ने पुल-पुलियों के पिलरों के नीचे हो रहे अवैध खनन कार्य को लेकर चिंता जतायी. कहा कि यह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि मानवता के विरुद्ध अपराध है. इस तरह का मामला बोकारो में नहीं हो, किसी भी संरचना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. अगर कहीं किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो ऐसे तत्वों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई हो. बताते चलें कि प्रभात खबर ने दामोदर नद पुल को लेकर पिछले दिनों खबर प्रकाशित किया था.

सामूहिक समन्वय से कार्रवाई को बनाएं असरदार

उपायुक्त ने परिवहन विभाग, खनन विभाग व मोटरयान निरीक्षक को एकजुट होकर अभियान चलाने के निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि यह किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से ही अवैध खनन पर लगाम लगायी जा सकती है. उन्होंने जब्त किये गये खनिजों के सुरक्षित भंडारण के लिए स्टॉक यार्ड भूमि को चिन्हित करने का अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया.

अवैध गतिविधियों पर अपनाएं जीरो टॉलरेंस

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन-परिवहन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दिशा में तेज, सतत और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है. कोई भी अधिकारी यदि सुस्ती बरतता है, तो उस पर जवाबदेही तय की जायेगी. इसके अलावा बालू घाटों की वर्तमान स्थिति, लघु खनिज पत्थर के अनुज्ञप्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों पर ससमय निष्पादन, बंद कोल खदानों को लेकर कंपनियों की सुरक्षा-व्यवस्था, सीसीटीवी अधिष्ठापन, ई-ट्रांसिट चालान का शत-प्रतिशत अनुपालन, वातावरण मुआवजा आदि पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

ये थे उपस्थित

बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रोबेशनर संदीप शिंदे, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel