22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समूह गठन व मुद्रा लोन की दिशा में बढ़ायें कदम : डीडीसी

Bokaro News : डीडीसी ने की जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक, विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिन पर विस्तार से चर्चा व मूल्यांकन किया गया.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई. जेएसएलपीएस से जुड़े विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिन पर विस्तार से चर्चा व मूल्यांकन किया गया.

डीडीसी ने परिणाम आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करने व समुदाय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया. डीडीसी ने निर्देश दिया कि समूह गठन की प्रक्रिया में गति लायी जाये, ताकि अधिकाधिक महिलाएं आजीविका से जुड़ सकें. साथ ही मुद्रा लोन की स्वीकृति व वितरण में पारदर्शिता के साथ लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने को कहा.

बीसी सखी, आर एफ-सीआइएफ व बीमा क्लेम की हुई समीक्षा

बैठक में बीसी सखी योजना, रिवॉल्विंग फंड (आरएफ) व कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (सीआइएफ) से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गयी. साथ ही व्यक्तिगत बीमा एवं क्लेम सेटलमेंट, डेथ सर्वे आदि मामलों में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया.

फूलो झानो आशीर्वाद योजना व लखपति दीदी मॉडल को सशक्त बनायें

डीडीसी ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत चयनित महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने को कहा. लखपति दीदी मॉडल की सफलता के लिए संगठित प्रयास एवं सघन मॉनिटरिंग की बात कही. बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना व रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता व रोजगार से जुड़ाव की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया. इसके अतिरिक्त फॉर्मर रजिस्ट्रेशन व दीदी बाड़ी योजना को भी ग्राम स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये गये.

डीडीसी ने कहा कि जेएसएलपीएस की योजना ग्रामीण महिला व परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. इन योजनाओं की मूल्यांकन व क्रियान्वयन की नियमित निगरानी जरूरी है. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अनिल डुंगडुंग, सभी जिला प्रबंधक व सभी प्रखंड से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel