कसमार, कसमार थाना में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नीट के अलावा कसमार प्रखंड के 16 स्कूल-कॉलजों के मैट्रिक, इंटर के सभी संकाय के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बोकारो के ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ना केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और वह प्रोत्साहित होंगे, बल्कि ऐसे आयोजनों से पुलिस पब्लिक मैत्री भी मजबूत होगी.
मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी व विशिष्ट अतिथि कसमार सीओ प्रवीण कुमार, जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन कुमार महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, जिप सदस्य अमरदीप महाराज आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इसके अलावा सभी संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शकुर अंसारी ने किया.इन्हें किया गया सम्मानित
नीट में सफल उम्मीया फातिमा व अतीबा शिरीन, मैट्रिक में विभिन्न स्कूलों के टॉपर आशियाना परवीन, प्रिंस कुमार, पल्लवी कुमारी, अमन कुमार, खुशी कुमारी, आशुतोष महतो, सत्यम कुमार, स्वाति सुमन, मुबारक अंसारी, हेमलता कुमारी, शिल्पा कुमारी, मनीष कुमार, समीर महली, दीपिका कुमारी एवं इंटर आर्ट्स में साकिया खातून, क्रांति महतो, जगजीत सिंह, महेंद्र रजवार, पलक मुखर्जी, प्रमोद रजवार, इंटर साइंस में सोनिका कुमारी, किशन महाराज, इंटर कॉमर्स में हर्ष आनंद समेत अन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.ये थे मौजूद
मौके पर प्रखंड बीस सूत्री समिति अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, लोकेश कुमार दे, छोगालाल सिंह, एसआइ रंजन कुमार सिंह, कुंदन कुमार, रोजिद आलम, राकेश सिंह, मुखिया हारू रजवार, अमरेश महतो, चंद्रशेखर नायक, राजेंद्र महतो, सुमित्रा देवी, बबीता देवी, पंसस नागेंद्र नायक, सूरज जायसवाल, शेरे आलम, सोहेल अंसारी, शौकत अंसारी, फणींद्र मुंडा, प्रताप सिंह, प्रफुल्ल महतो, शिक्षक अवनीश कुमार झा, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है