बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आठ सूत्री मांगपत्र पर एफएसएनएल बोकारो यूनिट अधिकारी त्रिपुरारी भास्कर के कार्यालय में वार्ता की, जो विफल रही. नेतृत्व यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. श्री चौधरी कहा कि अब 27-28 जून को एतिहासिक हड़ताल होगी. मांगों में यूनियन चुनाव, एमटीपीसी सब कंटेक्टर सहित सभी ठेकाकर्मियों को प्रतिमाह ए डब्लू ए 4100 रुपये का भुगतान, 2007 में हुए वेज रिविजन का बकाया 9% का भुगतान, आवास लाइसेंस योजना शुरू करने, सेवानिवृत्त के बाद दो वर्ष का आवास रिटेन्सन, 25 वर्ष के उपर के आश्रित को मुफ्त इलाज सहित अन्य मांग शामिल है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से से वरीय प्रमुख ( कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल कुमार सिंह, प्रबंधक ( औपरेसन), साहेब सिंह व यूनियन के तरफ से संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, आइ अहमद, भीके साह, बालेश्वर राय, शाखा अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सुभाष चंद्र बाउरी आदि शामिल थे.
मांगों को लेकर हाड़ी जाति विकास मंच ने दिया धरना
बोकारो, हाड़ी जाति विकास मंच ने सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के पास धरना दिया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार हरी व सचिव काली हाड़ी ने किया. उन्होंने बताया कि हाड़ी जाति विकास में लंबे अवधि से आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक परिस्थितियों का शिकार है. कई अवसर पर लिखित रूप से मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. लेकिन झारखंड निर्माण के 25 वर्षों के बाद भी झारखंड में सबसे वंचित हाड़ी समाज को न्याय प्राप्त नहीं हो सका. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सात सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रदीप हरि, संगठन सचिव अर्जुन हरि, संगठन सहसचिव लालू राम, नगीना कुमार हरि, चंदन हाड़ी, सूरज हरि, पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार हरि, महिला जिला अध्यक्ष रोमा देवी, जिला सचिव माया देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है