कसमार, कसमार स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को जल संरक्षण पखवारा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रभारी प्राचार्य डाॅ रणजीत कुमार झा ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलायी. कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. सभी विद्यार्थी जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपने घरवालों, आस-पड़ोस ,टोले-मुहल्ले एवं गांव वालों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें. अपने घर के पास छाया में जीव-जंतु के लिए एक बर्तन में प्रतिदिन जल अवश्य रखें. शिक्षिका सुजाता कुमारी, शिक्षक नजरूल अंसारी, सुभाष ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया.
आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
बताया गया कि जल संरक्षण से संबंधित वाद-विवाद, भाषण, नाटक, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक द्वारा भी समाज को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की संयोजिका संगीता कुमारी, सुजाता कुमारी, सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, रितेश महथा, अजय कुमार दूबे, नितेश प्रजापति, दिनेश महतो, मेहताब खातून, नजरूल अंसारी, रिजवान अंसारी, नीलिमा बान सिंह, त्रिभुवन पांडेय, सुभाषचंद्र ठाकुर, डोमन महतो, सुनीता मुखर्जी, दिलीप कुमार, सूर्यनारायण ठाकुर, अब्दुल सलाम, तुलसी कपरदार, गोविंद नायक, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है