22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों ने ली जल संरक्षण की शपथ

Bokaro News: कसमार पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व अभिभावकों की हुई बैठक

कसमार, जल संरक्षण अभियान पखवारा के तहत बुधवार को कसमार स्थित पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय में जल संरक्षण को लेकर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व अभिभावकों की बैठक हुई. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रणजीत कुमार झा ने प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलायी. श्री झा ने कहा कि जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. झारखंड के कई नगरों में गर्मी के दिनों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए सभी सदस्य एवं अभिभावक जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपने घरों, आस-पड़ोस, टोले-मुहल्ले एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें. अन्य वक्ताओं ने कहा कि जल संरक्षण के लिए कुएं, तालाब एवं डोभा आदि का जीर्णोद्धार कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जायेगा. अपने-अपने घरों में वर्षा जल के संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर भी बल दिया गया.

इन्होंने किया संबोधित

बैठक को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, शिक्षाविद दुर्गा प्रसाद प्रजापति, रमेश महाराज, सुभाष ठाकुर, सुजाता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. बताया गया कि जल संरक्षण से संबंधित वाद-विवाद, भाषण, नाटक, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को 30 अप्रैल को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये थे मौजूद

मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की संयोजिका संगीता कुमारी, कांति देवी, दिलखुश अंसारी, रमेश कुमार, मो जिसान अंसारी, संजय कुमार, कल्याणी देवी, सामरी देवी, सुजाता कुमारी, सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, रितेश महथा, अजय कुमार दूबे, नितेश प्रजापति, दिनेश महतो, मेहताब खातून, नजरूल अंसारी, रिजवान अंसारी, नीलिमा बान सिंह, त्रिभुवन नाथ पांडेय, सुभाषचंद्र ठाकुर, डोमन महतो, सुनीता मुखर्जी, दिलीप कुमार, सूर्यनारायण ठाकुर, अब्दुल सलाम, तुलसी कपरदार, गोविंद नायक, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel