26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैनामोड़-डुमरी फोरलेन सड़क के लिए तकनीकी टीम गठित

Bokaro News : फोरलेन निर्माण की एकबार फिर जगी उम्मीद, मूल सड़क को किया जाना है री-एलाइन, 2023 में सड़क को फोरलेन बनाने की मिली थी तकनीकी स्वीकृति.

सीपी सिंह, बोकारो, जैनामोड़-डुमरी सड़क के फोरलेन बनने की उम्मीद पुन: जगी है. फोरलेन निर्माण को ले अधिकारियों का दौरा जल्द होगा. इस संबंध में एक टीम गठित हुई है. सड़क को लेकर सचिव (प्रावैधिक) केंद्रीय निरूपण संगठन रांची की ओर से अवगत कराया गया है कि 12 सितंबर 2023 को जैनामोड़-डुमरी वाया फुसरो पथ के फोरलेन निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें पथ के मूल मार्ग रेखण को री-एलाइन किया जाना है.

पथ निर्माण विभाग व केंद्रीय निरूपण संगठन के अधिकारी करेंगे दौरा

इस संबंध में तकनीकी दृष्टिकोण के आधार पर सड़क का स्थल निरीक्षण कर तकनीकी प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. इसे लेकर टीम गठित की गयी है. टीम में पथ निर्माण विभाग पथ अंचल हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता श्रीकांत सिंह व पथ निर्माण विभाग केंद्रीय निरूपण संगठन के अधीक्षण अभियंता असीम कुमार चौधरी स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके बाद टीम तकनीकी प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे. इससे पहले 2018 में भी सड़क को फोरलेन बनाने की दिशा में पहल हुई थी. उस समय पथ निर्माण विभाग ने फोरलेन वर्तमान रूट में ही बनाने की बात कही थी. लेकिन फंड की कमी का हवाला देकर सड़क निर्माण की पहल आगे नहीं बढ़ी थी. विभागीय जानकारों की मानें, तो इस बार फोरलेन निर्माण बिल्कुल नये तरीके से होगा. सड़क को री-एलाइन किया जायेगा.

जैनामोड़ से फुसरो तक सड़क की होगी मरम्मत

विभाग की मानें, तो जैनामोड़ से डुमरी तक सड़क को नये सिरे से फोरलेन बनाया जायेगा. वहीं जैनामोड़ से डुमरी के वर्तमान रूट की टूटी हालत को लेकर भी विभाग कदम उठा रहा है. जैनामोड़ से फुसरो तक सड़क की मरम्मत की जायेगी. इस संबंध में डीपीआर बनाने की दिशा में पहल हो रही है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने इस संबंध में विभाग को पत्र भी लिखा था. पत्र के जवाब में विभाग ने अग्रेतर कार्यवाही की है.

कुछ दिनों में टीम करेगी निरीक्षण

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने कहा कि जैनामोड़-डुमरी सड़क नये सिरे से फोरलेन बनाने के लिए दल का गठन हुआ है. कुछ दिनों में दल स्थल निरीक्षण करेगा. इसके अलावा मौजूदा सड़क के जैनामोड़ से फुसरो भाग की मरम्मत की दिशा में भी काम होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel