बोकारो, बोकारो सेक्टर-02 डी के रहनेवाले अंतर्राष्ट्रीय कोच तेज नारायण प्रसाद माधव को बहरीन कबड्डी यूथ टीम के हेड कोच बनाये गये हैं. तेज नारायण को 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित होनेवाली तीसरी यूथ एशियन गेम्स के दौरान मेजबान देश की बालक यूथ टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कबड्डी बालक वर्ग में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. तेज नारायण 14 जुलाई को बहरीन के लिए रवाना होंगे और प्रतियोगिता के समापन के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में लौटेंगे. मालूम हो कि एशियन यूथ गेम्स में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है. तेज नारायण की नियुक्ति बहरीन ओलिंपिक एसोसिएशन के जरिये बहरीन की सरकार ने की है.
झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने जताया हर्ष
तेज नारायण की इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि तेज नारायण एक खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारी के तौर पर राज्य और देश का नाम पिछले दो दशक से रौशन कर रहे हैं और वर्तमान में झारखंड पुलिस में गोड्डा में सिपाही के पद पर पदास्थापित हैं. वहीं, तेज नारायण ने आइकेएफ निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत, अध्यक्ष विनोद तिवारी, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह व गोपाल ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है