26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनना : डीसी

Bokaro News : उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारिका व प्राथमिक विद्यालय भुइयां द्वारिका चास टू का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश .

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारिका (चास) का निरीक्षण किया. इसी क्रम में वह क्लास आठ में गये. क्लास में यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय से संबंधित अध्याय की पढ़ाई चल रही थी. इसी क्रम में उन्होंने बच्चों से सवाल किये. बच्चों ने सवालों का त्वरित जवाब दिया. डीसी ने भारत की आजादी से पूर्व 26 जनवरी तारीख का क्या महत्व था, संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी 1950 की तारीख को क्यों चुना गया, इसका विश्लेषण करते हुए छात्रों को परिचित कराया. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें भी बताने को कहा. वह कक्षा नौ में भी गये. यहां डीसी ने कहा कि किसी का व्यक्तित्व केवल पहनावे या बातों से नहीं, बल्कि उसके व्यवहार-सोच से झलकता है. शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास करना नहीं, बल्कि एक बेहतर नागरिक बनना है.

निरीक्षण में मिली खामियां, जतायी नाराजगी

उपायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान कई बिंदुओं पर नाराजगी जतायी. उन्होंने खेद व्यक्त किया कि फरवरी 2025 से अब तक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया गया है. उन्होंने इसे प्रशासनिक उदासीनता का संकेत बताया. इस पर शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही.

एक सप्ताह में पुस्तकालय बने बेहतर

विद्यालय में पुस्तकालय की स्थिति अपेक्षित स्तर की नहीं थी. डीसी ने एक सप्ताह में पुस्तकालय को बेहतर बनाने को कहा. पुस्तकालय को तहसील कचहरी के ऊपर तल्ले पर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. बीडीओ-सीओ-मुखिया को सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय आने वाले कल की बुनियाद का निर्माण करता है.

बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक भोजन दोनों जरूरी

उपायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय भूईयां द्वारिका चास टू का भी दौरा किया. उन्होंने कक्षा तीन की छात्रा डोली कुमारी व कक्षा 04 की छात्रा अनु कुमारी से संवाद किया, उनके कापी को देखा. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मिड-डे मील की गुणवत्ता का जांच की. संतोषजनक स्तर न पाये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने डीएसइ को सभी विद्यालयों में एमडीएम में हरी सब्जियों की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक भोजन, दोनों बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी हैं.

जमीन पर मिट्टी भरने का निर्देश

वहीं, विद्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर जलजमाव देख मुखिया को जमीन पर मिट्टी भरने का निर्देश दिया. बीडीओ को निगरानी को कहा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel