21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समस्याओं का त्वरित समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्य : उपायुक्त

Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में लगा जनता दरबार, आमजनों की उमड़ी भीड़, अहर्ताधारी पुरुष व महिलाओं को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया.

चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन किया गया. सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. अहर्ताधारी पुरुष व महिलाओं को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. उपायुक्त ने कहा कि आमजनों की सहूलियत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में आमजन शामिल हुए.

रोजगार सेवक पर लगा पीएम आवास में रिश्वत मांगने का आरोप

सिमुलिया गांव निवासी सूबेदार सिंह चौधरी ने उपायुक्त के समक्ष रोजगार सेवक अमर बाउरी के खिलाफ पीएम आवास देने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ से शो कॉज का निर्देश दिया. चंदनकियारी मुख्यालय निवासी रसना देवी ने बंगलुरु में मजदूरी कर ट्रेन से घर वापसी के दौरान लापता होने की फरियाद की. इस पर उपायुक्त ने स्थानीय पुलिस को मामला अग्रसर किया.

आन स्पॉट कई मामलों की हुई सुनवाई

उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की. उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत की. जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध,दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की.

विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

सभी विभागों की ओर से लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास आदि ने निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ-सीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें, सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि समाधान के बाद लाभुकों को उससे अवगत कराया जा सकें.

योजनाओं की दी जानकारी

सरकार की अबुआ आवास योजन, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान, बिरसा सिंचाई कूप, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सर्वजन पेंशन, फूलो झानो आर्शीवाद, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन, मुख्यमंत्री सारथी, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी.

परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र का वितरण

जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट,बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति का स्वीकृति पत्र को वितरित किया.

ये थे मौजूद

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, डीपीएलरआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री पीयूष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ मनोज मणि, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, प्रखंड प्रमुख, मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीओ यूआइडी शैलेंद्र मिश्रा समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel