पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा में सोमवार की शाम चार बजे वज्रपात से धनरोपनी कर रही दो महिलाओं की मौत हो गयी थी, जबकि तीन लोग घायल हो गये थे. महिलाओं का शव मंगलवार की दोपहर 2.40 बजे अनुमंडल अस्पताल चास से पोस्टमार्टम कराकर परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से गांव लाया गया. मीरा देवी (35 वर्ष) व पार्वती देवी (55 वर्ष) का शव गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों की चीत्कार को देखकर ग्रामीणों की भी आंख भर आयी.
अनुमंडल अस्पताल चास पहुंचे जनप्रतिनिधि
मंगलवार को घटना की सूचना पाकर बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, 20 सूत्री चास प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी, जिला परिषद सदस्य राजेश महतो, योगेश्वर महतो, कृषि विभाग विधायक प्रतिनिधि संजय लाल महतो, पूर्व मुखिया विनोद घोषाल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. यहां संग्राम सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि बहुत जल्द मृतक के परिजनों को दिलायी जाएगी. हमारी सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है. वहीं जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि गोपालपुर में घटी घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी मुआवजा बहुत जल्द मृतक के परिजनों को दिलायी जाएगी. मौके पर मुखिया गुलाम अंसारी, अजीत कुमार महतो, हजारी प्रसाद महतो, भाजपा नेता धर्मेंद्र महथा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है