पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के वन विभाग शिव मंदिर के समीप मुख्य पथ पर बना यात्री शेड जर्जर हो गया है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. जानकारी के अनुसार लगभग 35-40 साल पूर्व हुडको संस्था की ओर से बना यह शेड पूरी तरह जर्जर हो गया है. आइटीआइ मोड़ से लेकर धर्मशाला चौक तक एकमात्र शेड होने के कारण लोग बारिश के दिनों में बचने के लिए व गर्मियों के दिनों में धूप से बचने के लिए शेड का सहारा लेते हैं. जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से जर्जर शेड को कंडम घोषित कर दिया गया है. लेकिन एकमात्र शेड होने के कारण लोग इसमें रुकते ही हैं. राहगीर वकील कोड़ा, सीताराम महतो, राजेश, महेश शाह, अर्जुन प्रमाणिक, विनोद प्रमाणिक, शंकर ने बताया कि यात्री शेड की मरम्मत हो जाये तो काफी सहूलियत होती. बताया गया कि कई बार जर्जर शेड के छत गिरने से राहगीर बाल-बाल बचे हैं.
दिव्यांग सुरेश महतो ने डीसी से मांगी ई-ट्राईसाइकिल
बोकारो, चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोरा गांव निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में डीसी अजय नाथ झा से मुलाकात की. ई-ट्राईसाइकिल की मांग की. उसने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं. दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त उस समय चंद्रपुरा प्रखंड भ्रमण के लिए निकलने ही वाले थे, तभी सुरेश उनके वाहन के पास पहुंचा और अपनी बात रखने लगा. उपायुक्त ने उसकी पूरी बात सुनी. मानवीय पहल करते हुए अपर समाहर्ता मुमताज अंसरी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है