28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नये कार्यकाल के लिए परीक्षा नियंत्रक की पात्रता की फिर से होगी जांच

Bokaro News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की 29वीं सिंडिकेट की बैठक में लिया गया निर्णय.

बोकारो, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की 29वीं सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अहम मुद्दा परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल को और एक साल कार्यकाल विस्तार देना था. इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि डॉ वर्णवाल की पात्रता की दोबारा समीक्षा की जायेगी. इसके लिए जांच कमेटी गठित की जायेगी, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता और सेवा शर्तों की जांच करेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सिंडिकेट सेवा विस्तार पर अंतिम निर्णय लेगी. कमेटी सिंडिकेट की अगली बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, जबकि कमेटी के सदस्यों की घोषणा एक-दो दिनों में की जाएगी.

कार्यरत कर्मचारियों के पद होंगे स्वीकृत

सिंडिकेट ने कॉलेजों में कार्यरत उन कर्मचारियों के पदों को स्वीकृति देने का निर्णय लिया है, जिनके पदों का अब तक सृजन नहीं हुआ था. यह निर्णय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में लिया गया है. विश्वविद्यालय के अधीन 10 पुराने अंगीभूत कॉलेजों में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं जिनके पद अब तक स्वीकृत नहीं किये गये थे.

डॉ शर्मिला रानी की सेवा की पुष्टि

सिंडिकेट ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी की सेवा की पुष्टि (कन्फर्मेशन) का निर्णय लिया है. वह 2017 से बीबीएमकेयू के अलग अलग अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्या के पद पर कार्यरत रही हैं और कमीशन द्वारा नियुक्त एक मात्र प्राचार्य हैं. साथ ही, नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की सिंडिकेट द्वारा पुष्टि की गयी है.

अब नेट या पीएचडी धारक ही बन सकेंगे संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक

संबद्ध कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी नियमों में बदलाव करते हुए सिंडिकेट ने निर्णय लिया कि अब केवल वे ही व्यक्ति शिक्षक बन सकेंगे, जिन्होंने यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया हो या जिनके पास पीएचडी की डिग्री हो. यह नियम नयी नियुक्तियों पर लागू होगा. अभी तक पीजी डिग्री धारकों को शिक्षक नियुक्त किया जाता था, जिससे कॉलेजों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थी.

सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिली प्रोन्नति की स्वीकृति

बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की अनुशंसा पर डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) को व्याख्याता (वरीय वेतनमान) से व्याख्याता (प्रवर कोटि) पद पर प्रोन्नत करने तथा डॉ नर्मदेश्वर झा (सेवानिवृत्त) को भी प्रवर कोटि में पदोन्नति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह समेत सिंडिकेट के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel