रंजीत कुमार, बोकारो, बालीडीह थाना अंतर्गत बियाडा औद्योगिक क्षेत्र की शिव प्रिया इस्पात उद्योग में 29 जून को ब्लास्ट फर्नेस फटने की घटना की जांच रिपोर्ट आ गयी है. एसडीओ प्रांजल ढांडा ने डीसी अजयनाथ झा को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. एसडीओ ने कहा है कि कंपनी ने सालाना सेफ्टी ऑडिट नहीं कराया था. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक प्रेशर बढ़ गया था. इससे विस्फोट की घटना हुई. प्रेशर कैसे और क्यूं बढ़ा, इसकी जांच राज्यस्तरीय फॉरेंसिक टीम से कराने की जरूरत है, ताकि विस्तार से घटनाक्रम की जानकारी मिल सके.
कागजात मांगने पर कंपनी ने कहा कि अगलगी में कई दस्तावेज जल गये
एसडीओ प्रांजल ढांडा ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि कंपनी से कई तरह के जरूरी दस्तावेज जांच के लिए मांगे गये थे. लेकिन कंपनी संचालक ने जवाब में कहा कि विस्फोट के बाद अगलगी में कई कागजात जल गये. एसडीओ ने बताया कि घटना में दो मजदूर घायल हो गये थे. दोनों को बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया. इनमें से एक मजदूर पेटरवार के बंगा पेटरवार निवासी अखिल कुमार (26 वर्ष) की मौत 29 जून की रात इलाज के दौरान हो गयी. फिलहाल घटना में झुलसे दूसरे मजदूर खुंटरी निवासी लखन टुडू (25 वर्ष) का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल की आइसीयू में चल रहा है. स्वास्थ्य स्थिर है.
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में 29 जून को हुई थी घटना
शिव प्रिया इस्पात उद्योग में 29 जून की सुबह बड़ा हादसा हुआ. ब्लास्ट फर्नेस से तेज आवाज निकलने के साथ अचानक आग लीक होने लगी. वहां काम कर रहे दो मजदूर लखन टुडू व अखिल कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. मजदूरों को फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता ने सेक्टर चार स्थित बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. श्री गुप्ता ने घटना की सूचना बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को फोन पर दी. 29 जून की रात में डीसी अजयनाथ झा ने अस्पताल जाकर मजदूरों का हालचाल जाना. चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. देर रात अखिल कुमार की मौत हो गयी. मामले में डीसी ने कार्रवाई कर शिव प्रिया इस्पात उद्योग प्रबंधन को श्रमिकों के स्वस्थ होने तक मानदेय प्रतिमाह परिवार को भुगतान करने का निर्देश दिया. 72 घंटे के अंदर एसडीएम चास को जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. अगले आदेश तक के लिए कारखाना निरीक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. साथ ही मृत श्रमिक के परिजनों को 15 लाख मुआवजा राशि व 50 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिलवाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है