तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित मुंधनिया गांव के पंकज महतो के पुत्र कार्तिक महतो (9 वर्ष) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. कार्तिक का शव गुरुवार की दोपहर गांव के ही एक दुकान के पीछे मिला था. कार्तिक की दोनों आंखें फोड़ी गयी थीं और शरीर पर चोटों के कई निशान थे. आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शनिवार को सियालजोरी थाना का घेराव किया.
नाराज लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मनीष कुमार ने मुखिया व ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. परिजनों व ग्रामीणों इस मामले को सोची-समझी साजिश का परिणाम बताया.17 जून की शाम से लापता था कार्तिक
पिता पंकज महतो ने बताया कि कार्तिक 17 जून की शाम करीब चार बजे से लापता था. खोजबीन करने के बाद 18 जून को थाने में इसकी जानकारी लिखित रूप से दी थी. बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसकी लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली.बोले थाना प्रभारी
सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस टीम जांच में जुटी है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है