26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर रैयत ने की पत्थरबाजी

Bokaro News : कसमार बरलंगा वाया नेमरा पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना का मामला, खुदीबेड़ा गांव में घटित हुई घटना.

कसमार, कसमार-बरलंगा वाया नेमरा पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना के तहत प्रखंड के खुदीबेड़ा गांव में अधिग्रहित जमीन पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान उस समय भगदड़ मच गयी, जब एक स्थानीय रैयत बसंत कुमार महतो ने अतिक्रमण हटाने गए दल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जेसीबी में बैठा चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि, जेसीबी का शीशा टूट गया है. घटना के वक्त दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता राजीव रंजन, आशीष कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, जिला भू अर्जन विभाग के अमीन शरत कुमार, जमील अख्तर, गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार समेत सुरक्षा बल मौके पर मौजूद था. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने पत्थरबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए बसंत महतो के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

क्या है मामला

मालूम हो कि इस परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि व संरचनाओं का मुआवजा भुगतान के बावजूद संरचनाओं को नहीं हटाने पर उसे बलपूर्वक हटाने का अभियान समय समय पर चलाया जा रहा है. खुदीबेड़ा में इससे पहले भी बलपूर्वक संरचनाओं को हटाया जा चुका है. इसी कड़ी में बुधवार को पुनः मंजूरा से इस अभियान की शुरुआत हुई. ,मंजूरा के बाद टीम खुदीबेड़ा पहुंची. राजेश्वर महतो के घर के सामने निर्मित चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ने की तैयारी के दौरान राजेश्वर महतो के छोटे भाई बसंत कुमार महतो अचानक जेसीबी के खड़े होकर अतिक्रमण हटाने के कार्य का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान दंडाधिकारी ने बताया कि यह गैरमजरुआ आम जमीन है व इस जमीन पर निर्मित चहारदीवारी का भुगतान राजेश्वर महतो ने प्राप्त कर लिया है. यह सुनने के बाद बसंत महतो जिद पर अड़ गये और दीवार तोड़ने का विरोध करने लगे. इस बीच जेसीबी चालक ने वाहन स्टार्ट किया, तो रैयत बसंत कुमार महतो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस बीच थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद पत्थरबाजी बंद हुई.

सीओ ने दी एक दिन की मोहलत

इधर पत्थरबाजी की सूचना पाकर कसमार सीओ प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और फोन से बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी से बातचीत कर इस मामले को लेकर एक दिन की मोहलत दी. उक्त जमीन में जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी भी रैयत हैं. सीओ ने बताया कि उक्त जमीन खुदीबेड़ा मौजा के प्लाट नंबर 523 में है, जो खतियान में गैरमजरुआ आम के तहत रास्ता के नाम से अंकित है. उक्त जमीन पर चूंकि संरचना के रूप में चहारदीवारी बनी है, इसलिए राजेश्वर महतो के नाम पर 105398 रुपये मुआवजा भुगतान 26 जून 2025 को जिला भू अर्जन विभाग द्वारा किया गया है. इधर पत्थरबाजी करने के आरोपी रैयत बसंत महतो ने बताया कि उनके तीन भाई हैं, तो विभाग सिर्फ एक भाई राजेश्वर महतो के नाम पर क्यों मुआवजा वितरण किया. उनका कहना है कि मुआवजा की राशि तीनों भाइयों के नाम पर समान रूप से वितरण हो, तभी चहारदीवारी तोड़ने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel