कसमार, कसमार स्थित पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा कैंप का शनिवार को समापन हो गया. प्राचार्य फारूक अंसारी ने कहा कि संस्कृत में रोजगार के व्यापक अवसर है. अतः इसे पूर्ण मनोयोग से पढ़ें. प्रशिक्षक डाॅ रणजीत कुमार झा ने कहा कि संस्कृत पढ़कर अपने जीवन को संस्कारयुक्त बनाएं. रामबाबू शुक्ल ने कहा कि संस्कृत के बिना जीवन अधूरा है. शिक्षक महाकांत झा, अशोक कुमार, अमित कुमार, खुर्शीद रजा, कैलाश ठाकुर, शिक्षिका सीमा कुमारी, सुमन कुमारी, सुशीला कुमारी आदि ने भी संबोधित किया.
संस्कृत भाषा प्रश्नोत्तरी व गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित
समापन सत्र में विद्यालय स्तरीय संस्कृत भाषा से संबंधित प्रश्नोत्तरी व संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रश्नोत्तरी में प्रथम ममता कुमारी, द्वितीय उत्तम कुमार व तृतीय माधव लाल सिंह ने प्राप्त किया. वहीं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में विद्या कुमारी ने प्रथम, रविता कुमारी ने द्वितीय व ममता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर धनंजय कुमार, सुजाता कुमारी, सुभय चक्रवर्ती, परमेश्वर बेसरा, नितेश प्रजापति, अजय कुमार दूबे,रितेश कुमार महथा,राजेश कुमार, सुदीप कुमार शर्मा एवं दिनेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है