22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संसाधनों की भारी कमी, अभ्यास के लिए बेहतर मैदान नहीं, कैसे निखरेगी प्रतिभा

Bokaro News : सेक्टर तीन ट्रेनिंग हॉस्टल में प्रभात खबर आपके द्वार में जुटे बोकारो के क्रिकेट खिलाड़ी, सुनायी व्यथा, तो सुझाव भी दिये

धर्मनाथ कुमार, बोकारो, क्रिकेट की दुनिया में छोटे शहरों और गांवों से निकले कई खिलाड़ियों ने नाम, यश कमाया है. यह सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि युवा इसमें बेहतरीन करियर भी तलाश रहे. बोकारो में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां क्रिकेट को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. यहां कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का मादा रखते हैं. लेकिन, संसाधनों की भारी कमी के कारण जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नहीं पा रही. महंगे क्रिकेट किट और अभ्यास के लिए पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिले में खेल संसाधनों और आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की कमी के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित हो रही है. जिले में एक भी समुचित क्रिकेट स्टेडियम नहीं है, जिससे खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास कर सकें. उन्हें ऊबड़-खाबड़ मैदानों पर अभ्यास करना पड़ता है और टूर्नामेंट खेलने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. शनिवार को सेक्टर तीन ट्रेनिंग हॉस्टल में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार के दौरान खिलाड़ियों ने बातचीत में अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं.

बोकारो से भी निकल सकते हैं एमएस धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी

क्रिकेटर खिलाड़ियों का कहना था कि यदि आधुनिक स्टेडियम, खेल सामग्री और सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण की सुविधा दी जाये, तो बोकारो से भी एमएस धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी निकल सकते हैं. जिले के लगभग पांच हजार से अधिक क्रिकेटर अपने भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन खेल सुविधाओं के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. क्रिकेटर ने बताया कि ना, तो सरकार और न ही स्थानीय प्रशासन खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर रहा है. बोकारो में एक बीएसएल का क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड है, जहां केवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो सके. वहीं कुछ मैदान है जहां पर क्रिकेटर जैसे-तैसे अभ्यास करते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. क्रिकेटर ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि बोकारो में किसी उपयुक्त स्थान पर केवल खिलाड़ियों के लिए एक समर्पित स्टेडियम का निर्माण कराया जाए, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

खिलाड़ियों ने कहा

क्रिकेट खिलाड़ी सोमनाथ ने कहा कि जिले में एक भी ऐसा क्रिकेट ग्राउंड नहीं है, जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो. सरकारी स्तर पर भी कोई कोई क्रिकेट एकेडमी भी नहीं है, जिससे छात्रों को प्रैक्टिस के साथ बड़े मैच खेलने का अवसर मिल सके. अभिषेक कुमार ने कहा कि अपना भविष्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. लेकिन, यहां एक भी क्रिकेट ग्राउंड व अन्य खेल सुविधाएं सही नहीं है. यहां के क्रिकेट खिलाड़ी एक टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए भी परेशान रहते है. अपूर्व ओम ने कहा कि क्रिकेट कोच के साथ ही कोई ऐसा डाइटीशियन हो जो हम लोगों को यह बता सके कि खिलाड़ियों को क्या खाना चाहिये और क्या नही. सही डाइट से ही खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ती है. मुफ्त मेडिकल सुविधा मिले.

राज कुमार ने कहा कि क्रिकेट किट महंगी होती है और कई होनहार खिलाड़ी सिर्फ इस वजह से अपने सपने पूरे नहीं कर पाते. सरकारी खेल विभाग की ओर से किसी तरह की स्कॉलरशिप या आर्थिक सहयोग नहीं मिलता. शौर्य कुमार साह ने कहा कि क्रिकेट किट काफी महंगी आती है. आम तौर पर खिलाड़ी इसे खरीद नहीं पाते. अगर किट खरीद में ही सब्सिडी मिले, तो खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में आसानी होगी. इस दिशा में जल्द पहल करनी चाहिए. दीप परिरा ने कहा कि मानक के अनुसार क्रिकेट पिच नही हैं. ना ही कोई आधुनिक स्टेडियम है, जहां पर अच्छी प्रतियोगिताएं हो सके. काम चलाऊ मैदानों पर प्रैक्टिस करनी पड़ रही है. इन्ही मैदानों पर प्रतियोगिता भी हो जाता है.

शिकायत :

क्रिकेट के लिए बीडीसीए के पास अपना मैदान नहीं होना, खेल विभाग की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती, प्रतिभावान खिलाड़ी को भी किसी तरह की स्काॅलरशिप नहीं मिलती, क्रिकेट का कोई मानक के अनुरुप मैदान नहीं है, शहर के स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए व्यवस्था नहीं है.

ये सुझाव आये :

क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिये खेल मैदान आरक्षित हो, सरकारी स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर बने, सरकारी कोच मिले जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नियमों के अनुसार कोचिंग दे, प्रशासन की तरफ से समय-समय पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये, गरीब बच्चों को ट्रेनिंग के लिये क्रिकेट किट वितरण की जाये, जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भेदभाव को खत्म कर निष्पक्ष चयन प्रक्रिया लागू की जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel