21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वैज्ञानिक चेतना के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत

Bokaro News : सदमाकला पंचायत भवन में ज्ञान विज्ञान समिति की हुई बैठक, किसानों की समस्याओं पर डाला गया प्रकाश.

पेटरवार. ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में सोमवार को सदमाकला पंचायत भवन में वैज्ञानिक चेतना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सदस्य सुदर्शन प्रसाद महतो ने की. समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष असीम सरकार ने कहा कि हमें वैज्ञानिक चेतना को लेकर गांव-गांव तक जाना चाहिए. ताकि आम लोग अपने जीवन में वैज्ञानिक सोच को कायम कर सके.

किसानों को सही रूप से नहीं मिल पाती है सब्सिडी

उन्होंने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डाला. कहा कि किसानों के मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल पाता है. ऊंची मूल्य पर बीज, खाद, कीटनाशक दवा सहित कृषि सामग्री खरीदनी पड़ती है. सही बाजार व मूल्य निर्धारण के अभाव में फसलों का सही मूल्य नहीं मिल पाता है. उन्हें उचित आमदनी नहीं मिलती है. उनके बच्चों के लिए उच्च शिक्षा व पेट भर भोजन नहीं मिल पाता है. किसानों को सही रूप से सब्सिडी नहीं मिल पाती है.

इन्होंने किया संबोधित

प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि समिति 11 मई से प्रखंड सम्मेलन की शुरुआत करेगी और इसी माह जिला सम्मेलन संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान, अंधविश्वास को मिटाने के अभियान को सक्रिय रूप दिया जाएगा. साथ ही महिला सशक्तीकरण व आजीविका पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. सुनीता देवी, श्याम कुमार शर्मा, रमेश कुमार मुंडा, सागर महतो, रेणु देवी ने भी संबोधित किया.

ये थे मौजूद

बैठक में रुद्रा देवी, वीना देवी, पुष्पा देवी, उषा देवी, यशोदा देवी ,ज्योति देवी, कल्पना देवी ,सरिता देवी, रमेश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel