पेटरवार, पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एमडीएम स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार महतो ने की. बताया गया कि प्रथम तिमाही के आवंटन 770,90 क्विंटल चावल प्राप्त हो गया है. डोर टू डोर डिलीवरी के लिए वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण विद्यालय प्रधान की ओर से गोदाम से चावल का वितरण किया गया है. इस कारण विद्यालय प्रबंधन व प्रखंड कार्यालय को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. डोर-टू-स्टेप के संचालक को उचित कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित करने निर्णय लिया गया.
प्रथम तिमाही की कुकिंग कॉस्ट की राशि अब तक नहीं मिली
बताया गया कि प्रथम तिमाही की कुकिंग कॉस्ट की राशि अभी तक नहीं मिल पायी है. इस कारण एमडीएम संचालन में सरस्वती वाहिणी संचालन समिति के अध्यक्ष और संयोजिका को परेशानी हो रही है. अतिरिक्त पूरक पोषाहार की राशि प्राप्त हो गयी है और विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है.
कहा गया कि जिन रसोइयों का अभी तक हेल्थ कार्ड नहीं बना है वैसे विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भेजकर उनका हेल्थ कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे.पेंशन से नाम जोड़ने का निर्देश
50 वर्ष से ऊपर की रसोइया, जिनका नाम पेंशन योजना में अभी तक नहीं जुड़ा है उन्हें प्रखंड कार्यालय में भेजकर पेंशन योजना में नाम चढ़वाना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड के सभी 178 विद्यालयों के द्वारा प्रतिदिन एसएमएस किया जाता है. सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश देने का निर्णय लिया गया कि अपने विद्यालय के जिन बच्चों का अभी तक आधार नहीं बना है, उनका आधार यथाशीघ्र बनवाना सुनिश्चित करें. मौके पर समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है