बोकारो, बीएसएल की ओर से सेक्टर चार में संचालित जैविक उद्यान बोकारो में जानवर का डॉक्टर नहीं है. उद्यान के जानवरों का इलाज रांची सहित अन्य स्थानों पर चल रहा है. उद्यान के बीमार एक तेंदुए को इलाज के लिए दो-चार दिनों पहले रांची ले जाया गया था. उद्यान में पशु चिकित्सक पद अभी खाली है. 127 एकड़ में फैले जैविक उद्यान में 250 से अधिक वन्यप्राणी हैं. इनमें लगभग 130 तरह के जानवर व 140 तरह के पक्षी शामिल हैं.
बहुत जल्द होगी पशु चिकित्सक की बहाली : बीएसएल
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि जैविक उद्यान में जानवरों के डॉक्टर की बहाली के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द जैविक उद्यान में जानवरों के डॉक्टर की बहाली हो जायेगी. फिलहाल, उद्यान के बीमार जानवरों का इलाज रांची सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है. डॉक्टरों से लगातार सलाह भी लिया जा रहा है. डॉक्टर नहीं होने पर भी जानवरों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सभी जानवरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है. उद्यान के सभी पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है