बोकारो, सीआइएसएफ बोकारो यूनिट की ओर से बुधवार को एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में अग्निशमन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बोकारो के अधिकारी पीके मिश्रा ने कहा कि आग लगने पर बड़ा नुकसान होता है. इससे जान-माल की क्षति हो सकती है. इसलिए आग से बचाव के लिए घर व कार्यस्थल पर सावधानी बरतनी चाहिए. घर में ज्वलनशील पदार्थों को दीवार व कोने से दूर रखना चाहिए.
अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की होनी चाहिए जानकारी
सीआइएसएफ के एसएस सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर आग से सुरक्षा के बारे में कर्मचारियों को जागरूक करना आवश्यक है. लोगों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए. प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि विद्यालय में भी आग से बचाव के लिए सभी आवश्यक अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गयी है.ये थे मौजूद
मौके पर सीआइएसएफ के एए खान, एनदास, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.डीपीएस बोकारो के मार्शल आर्ट्स में सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित
बोकारो, डीपीएस बोकारो सेक्टर चार में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसमें प्राइमरी विंग से आकृति मिश्रा ने येलो, रियांशी चौधरी, मायोन शरव ने ऑरेंज, आरुष सिंह, आश्वी आद्या, आरुष प्रकाश, अभिनंदन गुप्ता, अचिन्त्य सिंह, आर्नव शर्मा और अनिका दास ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त किया. वहीं, युवान यश, ऋद्धिमा चौधरी, एन. सारवण सद्रु, अधिराज झा, अथर्व कश्यप व सान्वी ने दो-दो ब्लू बेल्ट, भाव्या बिष्ट, रेयांश प्रकाश व सिद्दी सुमन ने एक-एक ब्लू व सारा हयात ने दो पर्पल बेल्ट हासिल किया. सीनियर विंग से भव्या स्वरूप और तियासा चटर्जी ने ऑरेंज, विहान कुमार और आर्यव शर्मा ने ग्रीन, अंजली सिन्हा, अंशिका गुप्ता, अर्नव झा और शिवानी कुमारी ने दो-दो ब्लू, ऋषिता राज शर्मा ने दो पर्पल व सयाति सखी ने एक पर्पल बेल्ट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली के दौरान डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व खेल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एएस. गंगवार, महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक खेदू गोराईं ने प्रमाण-पत्र व बेल्ट के साथ सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है