28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रबंधन व प्रशासन के बीच संवाद से हीं होगा बोकारो का सर्वांगीण विकास : बोसा

Bokaro News : डीसी से मिला बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, अवैध निर्माण व अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा.

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से मिला. नेतृत्व में अध्यक्ष एके सिंह ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल की जमीन पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर डीसी के साथ चर्चा की. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन व प्रशासन के बीच लगातार संवाद व तालमेल से हीं बोकारो का सर्वांगीण विकास होगा.

बीएसएल के मॉडर्नाइजेशन में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग

श्री सिंह ने बताया कि डीसी से एयरपोर्ट का अविलंब संचालन शुरू करने, स्थानीय प्रशासन व बीएसएल के बीच लगातार संवाद कर बीएसएल व शहर की समस्या का समाधान करने, बोकारो की विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बीएसएल के मॉडर्नाइजेशन को मूर्त रूप देने में आ रही बाधाओं को दूर कर उचित माहौल बनाने पर चर्चा हुई.

बीएसएल अधिकारियों को सहयोग करने का मिला आश्वासन

श्री सिंह ने बताया कि डीसी ने सभी बाताें को गंभीरता से सुना. कहा कि बोकारो स्टील के अधिकारियों को कोई भी समस्या हो, तो प्रशासन को अवगत कराये, सबको सहायता की जायेगी. बोकारो स्टील व स्थानीय प्रशासन में नियमित संवाद होगा. इसके लिये बैठक नियमित रूप से होगी, संवादहीनता के कारण जो भी शिकायत थी, उसको दूर किया जायेगा. प्रबंधन व प्रशासन के बीच तालमेल जरूरी है. डीसी के सकारात्मक सहयोग का बोसा ने सराहना की. प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र राम, कौशल किशोर राय, एके सुधांशु, सुजीत राऊत, प्रवीण पासवान, जयंत मिश्रा आदि शामिल थे. सभी ने डीसी का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel