25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो साइबर सेल को लगातार चकमा दे रहे ठग

Bokaro News : 19 जनवरी को बीजीएच डीएमएस से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 25 लाख की हुई थी ठगी, साइबर सेल पुलिस पहुंची राजस्थान व गुजरात, लौटी खाली हाथ.

रंजीत कुमार, बोकारो, 15 जनवरी को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के चिकित्सा प्रमुख डॉ विभूति भूषण करुणामय से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 20 लाख 87 हजार 947 रुपये की ठगी हुई थी. साइबर सेल का अनुसंधान भाग-दौड़ के बाद भी लगभग पांच माह बाद भी पूरा नहीं हो सका है. बोकारो साइबर सेल को साइबर ठग लगातार चकमा दे रहे है. हालांकि साइबर सेल के टीम लीडर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम साइबर ठगों के ठिकाने का पता ढूंढ निकाला है. साइबर सेल की दो टीम ठग को पकड़ने के लिए राजस्थान व गुजरात तक जा चुकी है. लेकिन दोनों जगहों पर साइबर ठग चकमा देकर फरार हो गये.

15 जनवरी का है मामला

बीजीएच के चिकित्सा प्रमुख डॉ विभूति भूषण करुणामय को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 20 लाख 87 हजार 947 रुपये ठगी कर लिया. घटना 15 जनवरी 2025 की है. मामले की शिकायत डॉ करुणामय ने साइबर सेल में 20 जनवरी को दर्ज करायी. मामला दर्ज करने के बाद साइबर सेल के प्रभारी रवींद्र कुमार जांच में जुट गये. डॉ करुणामय ने बताया कि साइबर ठगों ने बैंक खाता में पैसा आरटीजीएस कराया है. इसके बाद और 25 लाख की मांग कर रहे थे. इसके बाद मैंने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. यह ठगी डॉ विभूति को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का भय दिखा कर किया था.

बोले अधिकारी

मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉ विभूति से साइबर फ्राॅड के मामले में साइबर सेल व टेक्निकल सेल को एक्टिव रखा गया है. जहां-जहां की जानकारी मिल रही है. टीम को उन जगहों पर भेजा जा रहा है. थोड़ी देर लग रही है. सफलता निश्चित मिलेगी. साइबर सेल थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि आम व खास लोगों से अपील है कि साइबर ठगी को लेकर सतर्क रहें. किसी भी अनजान नंबर को अधिक देर तक इंटरटेन नहीं करे. साथ ही किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं करे. आपके साथ साइबर ठगी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel