कसमार, कसमार स्थित पीएमश्री एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार की देर शाम को विद्यालय प्रशासन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के विद्यालय के टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने कहा कि असफलता ही सफलता की जननी है. उन्होंने सफलता प्राप्ति के लिए कठोर प्रयत्न करने की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि किसी चीज को नकारात्मक नहीं लेना है.
विद्यार्थियों ने कसमार का मान बढ़ाया
जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि उत्कृष्ट परिणाम लाकर विद्यार्थियों ने कसमार का मान बढ़ाया है. प्राचार्य फारूक अंसारी, शिक्षाविद दुर्गा प्रसाद प्रजापति, मुखिया गीता देवी, इको क्लब के नोडल शिक्षक महाकांत झा आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक रामबाबू शुक्ल ने किया. इससे पहले अंग्रेजी विभाग के वरीय शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया.
ये थे मौजूद
मौके पर अशोक कुमार रजवार, धनंजय कुमार, सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, कैलाश कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा, सुभय कुमार चक्रवर्ती, अमित कुमार, सीमा कुमारी, खुर्शीद रजा, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, सुशीला कुमारी, रितेश कुमार महथा, रिशु कुमार, अजय कुमार दुबे, नितेश कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार महतो, रिया कुमारी, प्रमोद कपरदार,पलक मुखर्जी, किशन महाराज, प्रिंस कुमार महतो, उत्तम कुमार, काजल कुमारी,किरण कुमारी,लवली कुमारी,निखत परवीन, प्रेम कुमार, टेकलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है