पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में एनएच 23 पर गोविंदबांध टोटो शोरूम के समीप रविवार की देर रात चाकू से गोदकर एक टोटो चालक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए निवासी 33 वर्षीय धनंजय कुमार गुप्ता के रूप में की गयी. सोमवार को पिंड्राजोरा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धनंजय की बॉडी पर कई जगह चाकू से वार किये गये थे. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 ए निवासी मृतक के ससुर कृष्णा साव ने बताया कि उनका दामाद धनंजय कुमार गुप्ता उनके ही किराये के घर में अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ रहता था. दंपती की साल भर की बेटी है. ये लोग मूलत: बिहार के रहनेवाले हैं. कृष्णा साव सेक्टर 9 ए में फल बेचते हैं.
सवारी छोड़ने चास जाने की बात कह घर से निकला था धनंजय गुप्ता
रविवार को धनंजय गुप्ता अपनी पत्नी काजल कुमारी व सास गुड़िया देवी को यह कह कर घर से निकला कि उसे चास की सवारी मिली है, छोड़कर आ रहा है. जब धनंजय रात 11 बजे तक नहीं लौटा, तो वे लोग इधर-उधर फोन लगा पता करना शुरू किये. रात दो बजे चास में खोजबीन की. सोमवार की सुबह आठ बजे परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या हो गयी है. परिजन मौके पर गये, तो वहां धनंजय का खून से लथपथ शव देखा. चाकू से गोद-गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. शव देखते ही पत्नी काजल कुमारी व सास गुड़िया देवी दहाड़ मार कर रोने लगीं. पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है. इससे पूर्व घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर जांच की गयी. पुलिस टोटो शोरूम व आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.
24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर हत्या की यह दूसरी वारदात है. बहादुरपुर टोला मानटांड़ के एक घर में रविवार की अलसुबह तीन बजे तेलीडीह बस्ती निवासी सुमित कुमार महतो की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं देर रात टोटो चालक धनंजय गुप्ता की हत्या हाे गयी.मामलों के उद्भेदन के लिए एसआइटी का किया गया है गठन : एसडीपीओ
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मामले पर नजर है. हत्या के दोनों मामलों के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है. एसआइटी जल्द ही हत्यारोपियों तक पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है